किसी भी पुरानी TV को सिर्फ 2 मिनट में बनाएं स्मार्ट TV, 1500 रुपए होंगे खर्च; मोबाइल का डिस्प्ले भी उस पर आएगा नजर…

0
1168

यदि आपके घर में कोई पुराना CRT टेलीविजन है, तब उसे एंड्रॉइड टीवी में कन्वर्ट किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक HDMI टू AV कनवर्टर, क्रोमकास्ट या एनीकास्ट और एक 3 पिन ऑडियो-वीडियो केबल कीजरूरत होगी। HDMI टू AV कनवर्टर को 600 रुपए और क्रोमकास्ट को 800 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, केबल की कीमत 100 रुपए होती है। यानी 1500 रुपए के खर्च में आपकी पुरानी टीवी एंड्रॉइड की तरह काम करने लगेगी। इस प्रोसेस में 2 मिनट का टाइम लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here