दिल्ली के बिंदापुर इलाके में मंगलवार देर रात हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। चाकूबाजी दो लोगों में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े के बाद हुई थी।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायलों में सम्मी गुप्ता, सुमित सिंह, राजा और मोहित शामिल है। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची बिंदापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान पर हत्या, हत्या का प्रयास और अन्य कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच के दौरान कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
फार्महाउस फायरिंग मामला: घायल महिला की अस्पताल में मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया मंगलवार शाम 8 बजे आकाश और विशाल का शराब पीते हुए झगड़ा हो गया था। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने दोस्तों को बुला लिया। विशाल की ओर से साजन, छोटू और आकाश की ओर से मोहित, सुमित कुमार और राजा आ गए और दोनों गुटों ने झगड़ा शुरू कर दिया। सुम्मी गुप्ता और उसका भाई सुमित बीच बचाव करने के लिए आ गए और दोनों गुटों के लोगों झगड़ा न करने के लिए बोलने लगे।
शर्मनाक : स्कूल में ले जाकर विवाहित महिला से किया गैंगरेप
झगड़े के दौरान विशाल ने सुमित कुमार पर चाकू से चार-पांच बार हमला किया।उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, बीच बचाव के दौरान दोनों भाई पर विशाल गुट के लोगों ने चाकू-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। बिंदापुर थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सुम्मी के बयान पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302/307/323/324/34 के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में दिल्ली देहात और हरियाणा में छापेमारी कर रही है।
दोस्त को बचाने में जान गई
सुमित परिवार के साथ कंझावाला इलाके में रहता था और शीशे की फैक्ट्री में काम करता था। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। सुमित की मां व भाई का परिवार बिंदापुर में रहता है। 1 जनवरी को सुमित अपनी मां से मिलने परिवार के साथ बिंदापुर आया था। मां से मिलने के बाद वह दोस्तों से मिलने की बात कहकर घर से गया। मोहित, राजा और सुमित एक साथ थे। इसी दौरान आकाश का फोन आया। सुमित आकाश को बचाने के लिए वहां पहुंच गया और उसकी वारदात हो गई।