ऋषभ पंत का दूसरा टेस्ट शतक, भारत 500 रन के पार…

0
494

ऋषभ पंत का दूसरा टेस्ट शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने धमाकेदार अंदाज में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया. पंत ने 137 गेंदों में अपने करियर का न सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक जमाया, बल्कि विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इतिहास रच दिया. भारत 1947 से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है. इन 72 साल में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक जमाने वाले वह पहले विकेटकीपर बन गए हैं. यह कारनामा धोनी भी नहीं कर पाए हैं. ऋषभ पंत ने मार्नस लाबुशेन की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.
टी-ब्रेक तक भारत 491/6

टी-ब्रेक तक भारत 491/6. ऋषभ पंत (88 रन) और रवींद्र जडेजा   (25 रन) क्रीज पर हैं. (नाथन लियोन 3 विकेट, जोश हेजलवुड 2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)
145 ओवर में भारत का स्कोर 487/6
145 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 487 रन पर 6 विकेट है. ऋषभ पंत (86 रन) और रवींद्र जडेजा   (23 रन) क्रीज पर हैं. (नाथन लियोन 3 विकेट, जोश हेजलवुड 2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)
ओवर में भारत का स्कोर 469/6
141 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 469 रन पर 6 विकेट है. ऋषभ पंत (76 रन) और रवींद्र जडेजा   (19 रन) क्रीज पर हैं. (नाथन लियोन 3 विकेट, जोश हेजलवुड 2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर 241*रन, सिडनी, 2004

राहुल द्रविड़ 233 रन, एडिलेड, 2003

रवि शास्त्री 206 रन, सिडनी, 1992

वीरेंद्र सहवाग 195 रन, मेलबर्न, 2003

चेतेश्वर पुजारा 193, रन सिडनी, 2019

ओवर में भारत का स्कोर 429/6133 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 429 रन पर 6 विकेट है. ऋषभ पंत (51 रन) और रवींद्र जडेजा (4 रन) क्रीज पर हैं. (नाथन लियोन 3 विकेट, जोश हेजलवुड 2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट) Google Plus
दोहरे शतक से चूके पुजाराचेतेश्वर पुजारा सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर के चौथे दोहरे शतक बनाने से सिर्फ 7 रन से चूक गए. नाथन लियोन ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक कर पवेलियन लौटा दिया. पुजारा 193 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में खेले गए हैदराबाद टेस्ट में 204 रन बनाए थे. उसके बाद साल 2017 में खेले गए रांची टेस्ट में 202 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह पुजारा का पहला दोहरा होता, जो पूरा नहीं हो पाया. अपने करियर के तीन दोहरे शतक में से एक पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था, जब पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 में खेले गए अहमदाबाद टेस्ट में नाबाद 206 रन ठोक दिए. चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दोहरा शतक बना लेते तो रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाते.
124 ओवर में भारत का स्कोर 405/5124 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 405 रन पर 5 विकेट है. ऋषभ पंत (37 रन) और चेतेश्वर पुजारा (187 रन) क्रीज पर हैं. (जोश हेजलवुड, नाथन लियोन 2-2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)

ओवर में भारत का स्कोर 398/5122 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 398 रन पर 5 विकेट है. ऋषभ पंत (34 रन) और चेतेश्वर पुजारा (183 रन) क्रीज पर हैं. (जोश हेजलवुड, नाथन लियोन 2-2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)
118 ओवर में भारत का स्कोर 391/5118 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 391 रन पर 5 विकेट है. ऋषभ पंत (29 रन) और चेतेश्वर पुजारा (181 रन) क्रीज पर हैं. (जोश हेजलवुड, नाथन लियोन 2-2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)लंच तक भारत का स्कोर 389/5, पुजारा-पंत क्रीज परचेतेश्वर पुजारा की 181 रनों की पारी की मदद से भारतीय टीम दूसरे दिन लंच तक पांच विकेट खोकर 389 रन बना ली है. दिन के पहले सेशन की एकमात्र सफलता हनुमा विहारी के विकेट के रूप में नाथन लॉयन को मिली.
ऑस्ट्रेलिया ने खोया एक और रिव्यूनाथन लॉयन की गेंद पंत के बल्ले के बेहद करीब से निकलकर पेन के ग्लव्स में गई. ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को लगा गेंद पंत के बल्ले से लगी है और अपील किए. अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अंपयार के फैसले से असंतुष्ट दिखे और DRS लेने के निर्णय लिया. हालांकि SNICKO में साफ दिख रहा था गेंद बल्ले को टच नहीं की. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने DRS खो दिया.
110 ओवर के बाद भारत का स्कोर 367/5भारत 400 रन की ओर बढ़ता दिख रहा है. पुजारा और पंत बढ़ियां बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंत अपना स्वाभाविक खेल खेल रहे हैं और 23 गेंदों में 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 2 चौके भी जड़े. वहीं पुजारा 168 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत को पांचवां झटका, विहारी लौटे पवेलियनभारतीय टीम को पांचवां झटका लगा है. अच्छे लय में दिख रहे हनुमा विहारी 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह स्पिनर नाथन लॉयन का शिकार बने.
पुजारा के 150 रन पूरेपुजारा की शानदार बल्लेबाजी जारी है. उन्होंने जहां पहले दिन को खत्म किया था उसी को जारी रखते हुए अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. फिलहाल भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 329 रन है.
दिन का पहला घंटा सबसे अहमदिन के खेल का पहला सेशन सबसे महत्वपूर्ण होता है. भारत के बल्लेबाज इसी ओर ध्यान देते हुए बेहद सावधानी से खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी की कोशिश है कि आसानी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट न दी जाए. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विहारी ने भले ही कम रन बनाए थे लेकिन उन्होंने विकेट पर टिकने का जज्बा दिखाया था और इस बार वह अच्छे लय में भी दिख रहे हैं और 41 के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं. पुजारा फिलहाल 142 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 99 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 318 रन है.दूसरे दिन का खेल शुरूचौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. पुजारा ने दिन की अच्छी शुरुआत करते हुए शानदार शॉट लगाया और अपने खाते में 3 रन और जोड़े. पुजारा के साथ हनुमा विहारी क्रीज पर डटे हुए हैं.पुजारा के करियर का 18वां शतकचेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को धूल चटाते हुए टेस्ट में 18वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तीसरा शतक जड़ दिया. पुजारा ने इससे पहले एडिलेड और मेलबर्न में भी शतक लगाया था. यह पहला मौका है जब पुजारा ने किसी सीरीज में तीन शतक जड़े हैं

पहला दिन पुजारा के नाम रहासिडनी में पहले दिन का खेल पूरी तरह से भारत और चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा. पहले दिन के खेल में भारत ने 4 विकेट गंवा कर 303 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा 130 जबकि हनुमा विहारी 39 रन बनाकर नाबाद हैं. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भी 77 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने दो जबकि मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट चटकाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here