होपमैन कप टूर्नामेंट में टेनिस जगत के दो दिग्गजों स्विट्जरलैंड्स के स्टार रॉजर फेडरर और अमेरिका की सेरेना विलियम्स का मुकाबला रोमांचक रहा। इस मुकाबले में फेडरर ने पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 सेरेना को मात दी। दोनों पहली बार एक-दूसरे से भिड़े थे।
होपमैन कप में स्विट्जरलैंड्स और अमेरिका के बीच मुकाबला हुआ था। इसमें फेडरर ने बेलिंडा बेनकिक के साथ और सेरेना ने फ्रांसेस टिफोए के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स मैच खेला। इस मुकाबले में फेडरर और बेलिंडा की जोड़ी ने सेरेना और टिफोए की जोड़ी को 4-2, 4-3 (5-3) से मात दी। इस मैच में स्विट्जरलैंड्स ने अमेरिका को 2-1 से हराया।
टेनिस: इटली के खिलाफ डेविस कप मैच के लिए दिविज शरण की वापसी भारत के लिए पहला गोल दागने को बेताब है यह फुटबॉलर
मैच के बाद एक बयान में फेडरर ने कहा, ‘मैच शानदार था। मुझे सेरेना के खिलाफ खेलने में बेहद आनंद आया। बेहद गर्व महसूस हुआ। वो एक बेहतरीन चैम्पियन हैं और आप देख सकते हैं कि वह अपने मैच पर किस प्रकार ध्यान केंद्रित रखती हैं। मुझे उनकी यह बात बेहद पसंद है।’