गोयन पब्लिक स्कूल में सो रहे चौकीदार की डंडों से पीट-पीटकर हत्या…

0
502

अलीगढ़. सासनीगेट थाना क्षेत्र में मथुरा रोड पर स्थित निर्माणाधीन स्कूल में सोमवार रात चौकीदार की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर दी गई। परिजनों ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है। जिसमें वारदात के वक्त कुछ लोग दिख रहे हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

थाना लोधा क्षेत्र के गांव केशोपुर जोफरी निवासी धर्मेश तोमर सासनीगेट क्षेत्र के गोयन पब्लिक स्कूल की निर्माणधीन बिल्डिंग में चौकीदारी करता था। सोमवार रात वह निर्माणधीन बिल्डिंग में सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि, हमलावर स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं। शीघ्र पुलिस हत्यारों को पकड़ लेगी।

एसपी सिटी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि, परिजनों ने किसी से दुश्मनी न होने की बात बताई है। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। टीमें दबिश दे रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here