प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता राजू आर्य पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग…

0
534

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता राजू आर्य पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग।

गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे राजू आर्य। 3 राउंड फायरिंग कर हमलावर मौके से फरार।

पुलिस के आला अधिकारी मौके पर। न्यूज़ 18 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर। पुलिस ने धमकी के बाद भी नही की कोई करवाई।

घर से 3 किलोमीटर दूर नगला मोती चौराहे पर की गई फायरिंग।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता राजू आर्य को 4 दिन पूर्व फोन पर मिली जान से मारने की धमकी।

7 दिनों के अंदर गोली मारकर हत्या करने की दी गई थी धमकी।

05742235991 नम्बर से दी गई थी धमकी।

पूर्व में भी राजू आर्य पर हो चुका है क़ातिलाना हमला। बाल बाल बचे थे राजू आर्य।

मारहरा ब्लॉक से क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है राजू आर्य।

कुछ दिन पूर्व मारहरा ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार के खिलाफ लाये थे अविश्वास प्रस्ताव।

धमकी मिलने और फायरिंग के बाद राजू आर्य और उनका परिवार भारी दहशत में।

थाना मिरहची क्षेत्र का मामला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here