करनाल। करनाल के इंद्री-यमुनानगर रोड पर रंबा गांव के पास मंगलवार को एक ट्रक ने पहले रोडवेज बस को टक्कर मारी। इसके बाद दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार 3 सवारियों घायल हुई हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना लगभग मंगलवार सुबह 9 बजे की है। दिल्ली रोडवेज की बस करनाल से यमुनानगर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पहले बस को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क किनारे पलट गई। इसके बाद ट्रक ने एक दूसरे ट्रक को टक्कर मारी। बस में सवार 3 सवारियां घायल हो गई, उन्हें करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।