आलिया भट्ट और रणवीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। बॉलीवुड के लवबर्ड्स कहीं न कहीं एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए दिख ही जाते हैं। आपको बता दें कि आलिया रणवीर अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन ये दोनों अपने बिजी शेड्यूल में एक दूसरे से मिलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इसी बीच इन दोनों एक बार फिर से एक साथ देखा गया। आलिया-रणवीर न्यूयॉर्क में न्यू ईयर सेलेब्रेशन करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर इनकी फोटो कापी तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल फोटो में रणबीर और आलिया के अलावा रणबीर की पूरी फैमली नजर आ रही है। इस फोटो को नीतू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है उसमें नीतू कपूर-ऋषि कपूर, आलिया-रणबीर और ऋधिमा कपूर अपने पति और बेटी के साथ दिखाई दे रहे हैं।