भारतीय फुटबॉल टीम के फारवर्ड खिलाड़ी हालीचरण नारजारे ने माना कि वह पांच जनवरी से यूएई में शुरू हो रहे एएफसी एशियन कप में वह देश के लिए गोल करना चाहते हैं। भारत के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेंटाइन ने नारजरी पर भरोसा जताते हुए उन्हें टूनार्मेंट के लिए घोषित 23 सदस्यीय टीम में शामिल किया था। नारजारे ने कहा, ‘यह अब मुझ पर निर्भर करता है कि मैं कड़ी मेहनत करते हुए खुद को बेहतर करूं और कोच को यह साबित करूं कि मैं उस 23 खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने के काबिल हूं। मैं इस टूनार्मेंट में कुछ गोल करना चाहता हूं।’
भारतीय जर्सी में गोल करना चाहते हैं नारजारे
हालीचरण नारजारे ने कहा कि टूर्नामेंट में भारतीय फुटबॉल टीम की पहली कोशिश जाहिर तौर पर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की होगी। नारजारे हालांकि अपने गोल से ज्यादा असिस्ट के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब तक गोल आते हैं तब तक यह मायने नहीं रखता कि गोल कौन करता है। जाहिर है कि मैंने भारत की जर्सी में अभी तक अधिक गोल नहीं किए हैं और यह चीज मुझे अपने गोल करने की क्षमता को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है।’ भारतीय फुटबॉल टीम टूनार्मेंट का आगाज छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ मैच से करेगी।