जयपुर। संक्रांति पर पतंगबाजी के लिए मशहूर शहर जयपुर में प्रशासन ने सुबह शाम दो-दो घंटे पतंगबाजी पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही चाइनीज और प्लास्टिक मांझे की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है।
जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जयपुर में 31 जनवरी तक सुबह 6 से 8 और शाम को 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी पर प्रतिबंध रहेगा। पतंगबाजी में मांझे के उपयोग से पशु पक्षियों और लोगों को जानमाल के नुकसान को देखते हुए यह रोक लगाई गई है।
गौरतलब है कि मकर संक्रांति पर जयपुर में जमकर पतंगबाजी होती है और इसका सिलसिला अभी से शुरू हो जाता है जो संक्रांति के बाद तक जारी रहता है, लेकिन पिछले कुछ समय से शहर में चाइनीज मांझे से लोगों के घायल होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।