दिल्ली. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), ओएनजीसी और एनटीपीसी वित्त वर्ष 2017-18 में तीन सबसे ज्यादा मुनाफे वाली सरकारी कंपनियां रहीं। दूसरी ओर बीएसएनएल, एयर इंडिया और एमटीएनएल लगातार दूसरे साल सबसे ज्यादा नुकसान में रहीं। संसद में गुरुवार को पेश पब्लिक एंटरप्राइजेज सर्वे 2017-18 में यह जानकारी सामने आई।
184 कंपनियों के कुल मुनाफे में टॉप-10 कंपनियों का 62% शेयर
वित्त वर्ष 2017-18 में सरकारी कंपनियों के मुनाफे में आईओसी की 13.37%, ओएनजीसी की 12.49% और एनटीपीसी की 6.48% हिस्सेदारी रही। सबसे ज्यादा मुनाफे वाली कंपनियों में चौथा नंबर कोल इंडिया का और पांचवां पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का रहा।
फायदे वाली टॉप-10 कंपनियों में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन भी शामिल है। कुल 184 सरकारी कंपनियों को जितना फायदा हुआ उसमें 61.83% हिस्सेदारी फायदे वाली टॉप-10 कंपनियों की रही।
सरकारी कंपनियों को हुए कुल नुकसान में बीएसएनएल, एयर इंडिया और एमटीएनल की कुल हिस्सेदारी 52.15% रही। कुल 71 सरकारी कंपनियों को हुए नुकसान में 84.71% हिस्सेदारी सिर्फ 10 कंपनियों की रही।
वित्त वर्ष 2017-18 में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को भारी नुकसान हुआ। यह सबसे ज्यादा नुकसान वाली 10 कंपनियों में शामिल है। इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी और ईस्टर्न कोलफील्ड्स भी नुकसान वाली 10 प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं। जबकि, वित्त वर्ष 2016-17 तक ये दोनों फायदे में थीं।