मुख्य कोच स्टीफन कॉन्सटेंटाइन ने आगामी एशियाई कप फुटबाल टूर्नामेंट के लिए अनुभवी सुनील छेत्री की अगुआई में 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। एशियाई कप का आयोजन यूएई में पांच जनवरी से एक फरवरी के बीच किया जाएगा। भारत अपना पहला मैच थाईलैंड के खिलाफ छह जनवरी को खेलेगा जबकि इसके बाद उसे 10 जनवरी को यूएई और 14 जनवरी को बहरीन का सामना करना है। कॉन्सटेंटाइन ने कहा, ‘निरंतरता बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है। चीजों को पूरी तरह से बदल देना बेवकूफाना होगा। अधिकांश लड़के पिछले कुछ समय से हमारे साथ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अन्य पांच लड़के (28 की सूची में शामिल) भी दो जनवरी तक हमारे साथ रहेंगे। अगर किसी को चोट लगती है या कुछ और होता है तो इन पांच लड़कों को जिम्मेदारी लेनी होगी।’ भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आ रही 23 टीमों में से सबसे पहले 20 दिसंबर को यूएई पहुंची थी। भारत की 28 सदस्यीय टीम अबु धाबी पहुंच चुकी है और हालात से सामंजस्य बैठाने के लिए अभ्यास कर रही है। इस बीच राष्ट्रीय टीम के निदेशक अभिषेक यादव ने कहा कि यह महाद्वीप प्रतियोगिता भारत को एशिया में शीर्ष आठ टीमों में जगह दिलाने के लिए बड़ा मंच है।
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ और अमरिंदर सिंह।
डिफेंडर: प्रीतम कोटल, सार्थक गोलुई, संदेश झिंगन, अनस एदाथोडिका, सलाम रंजन सिंह, सुभाशीष बोस और नारायण दास।
मिडफील्डर: उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, प्रणय हलधर, अनिरुद्ध थापा, विनीत राय, रोवलिन बोर्गेस, आशिक कुरुनियन और हालीचरण नार्जरी।
फारवर्ड: सुमित पस्सी, बलवंत सिंह, सुनील छेत्री और जेजे लालपेखलुआ।
यूपी: अवैध शिकार करने के आरोप में अदालत ने गोल्फर ज्योति रंधावा को 14 दिन की हिरासत में भेजा जेल
सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live