उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज (गुरुवार) बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह मुलाकात लखनऊ में होगी।
इससे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बुलंदशहर की हिंसा (Bulandshahr Violence) व आगजनी को एक गहरी साजिश का हिस्सा करार देते हुए ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, गोकशी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध को दी गई अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब
इसके साथ ही बुलंदशहर (Bulandshahr) में मारे गए सुमित चौधरी और लखनऊ में मारे गए भाजपा नेता प्रत्युष मणि त्रिपाठी के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। मुख्यमंत्री के रुख के मद्देनज़र माना जा रहा है कि इंटेलीजेंस के एडीजी की रिपोर्ट आने के बाद बुलंदशहर के एसपी को हटाया जा सकता है।