जगदीश पत्रकार रूनकता का तीन मजिल मार्केट मकान NH 2 के अधिकारियों की लापरवाही से गिर गया

0
609

जगदीश पत्रकार रूनकता का तीन मजिल मार्केट मकान NH 2 के अधिकारियों की लापरवाही से गिर गया था उनका पूरा परिवार बाल बाल बचा लेकिन कोई भी अधिकारी अभी मौके पर नहीं पहुंचा पीड़ित परिवार घर के सामने ही धरने पर बैठा है आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल पूर्व प्रत्याशी लालसिंह लोधी के नेतृत्व मैं रूनकता पहुंचा लालसिंह लोधी ने कहा कि इतनी बडी घटना होने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा लोधी ने कहा पीड़ित परिवार का जो नुकसान हुआ हैं उसका उचित मुआवजा उस परिवार को दिया जाये अगर पीड़ित परिवार के साथ अन्याय हुआ तो समाजवादी पार्टी आन्दोलन करेंगी साथ मैं जीते ठाकुर प्रदीप मुखिया आशा धाकरे विक्रम यादव मनोज चौधरी कुलवंत अनीस खा सोनू कुरैशी सोलंकी साहब गौरव माहौर आदि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here