Christmas हर साल 25 दिसंबर (December 25) को मनाया जाता है. क्रिसमस को बड़ा दिन (Bada Din) भी कहा जाता है. ईसा मसीह (Isa Masih) या यीशु के जन्म की खुशी में क्रिसमस डे (Christmas Day) मनाया जाता है. क्रिसमस (Christmas) के दिन लोग चर्च में प्रेयर करते हैं. साथ ही लोग घूमते-फिरते पार्टी करते और बच्चों को गिफ्ट देते हैं. क्रिसमस के आते ही लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. आप कहीं अपने दोस्तों और परिवार वालों को क्रिसमस मैसेज करने में लेट ना हो जाएं, इसीलिए हम आपको क्रिसमस के सबसे पॉपुलर और लेटेस्ट मैसेजेस (Christmas Messages) बता रहे हैं, जिन्हें आप फटाफट शेयर कर सकते हैं.
देवदूत बन कर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफे खुशियों के दे जाएगा!
Merry Christmas
समस का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
सेंटा क्लॉज आए आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार! ,
मेरी क्रिसमस