राया-बलदेव मार्ग पर मंगलवार की शाम गांव सियरा के पास राया पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश शेरगढ़ का हरीशचंद पैर पर गोली लगने से घायल हो गया।
हजार के इनामी को राया पुलिस ने घेर लिया। राया-बलदेव मार्ग के गांव सियरा के पास पुलिस की घेराबंदी को देख शातिर लुटेरे ने सीधे पुलिस की टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने बचाव करते हुए भाग रहे शातिर लुटेरे पर गोली दागी, जो कि सीधे उसके पैर पर लगी। पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल भिजवाया।
राया पुलिस ने उसके पास से तमंचा और बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी शेरगढ़ की गढ़ी भीमा निवासी हरीशचंद के पैर पर गोली लगी है। शातिर लुटेरे ने करीब एक माह में चार लूट की वारदात को अंजाम दिया है। एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।