सेलेब्स ने देखी जीरो, बताया- कैसी है फिल्म

0
563

शाहरुख खान की फिल्म Zero सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. जीरो में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. जीरो को भारत में 4380 स्क्रीन्स और ओवरसीज मार्केट में 1585 स्क्रीन्स मिली हैं. कुल मिलाकर किंग खान की जीरो वर्ल्डवाइड 5965 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. सिनेमाघरों में शोज हाउसफुल हैं.

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शाहरुख खान की Zero देखने के बाद रिव्यू दिया है. फिल्म एक्टर और क्रिटिक KRK ने भी मूवी को सुपरहिट बताया है. प्रिव्यू शोज देखने के बाद क्रिटिक्स ने मूवी को जमकर सराहा है. शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के काम की तारीफ हो रही है. दोनों ने जीरो में चैलेंजिंग रोल निभाए हैं. शाहरुख जहा बौने के रोल में हैं वहीं अनुष्का फिजिकली हैंडिकेप्ड साइंटिस्ट का किरदार निभा रही हैं.

एक नजर डालते हैं जीरो को लेकर आए सेलेब्स के रिव्यू पर..

दिव्या दत्ता ने जीरो देखने के बाद रिव्यू दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”ये देखकर भावुक हूं कि कैसे शाहरुख खान अपनी फिल्मों में एक्ट्रेस को अपने आगे बढ़िया किरदार निभाने का मौका देते हैं. सच्चा हीरो.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here