शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ (Zero) का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि शाहरुख की पिछली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ ने दर्शकों को काफी निराश किया था, लेकिन फिल्म जीरो से दर्शकों को काफी उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करेगी।
अंकिता लोखंडे ने बर्थडे पार्टी में पहनी दीपिका जैसी ड्रेस तो फैंस ने किए ऐसे कमेंट
इस फिल्म का ट्रेलर और सॉन्ग फैंस को काफी पसंद आया। वहीं ‘जीरो’ में शाहरुख खान के बउआ सिंह का किरदार आए दिन सुर्खियों में छाया हुआ है। किंग खान ने इस फिल्म को जमकर प्रमोट भी किया है। आपको बता दें कि जीरो कल यानि शुक्रवार 21 दिसंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। फिल्म को लेकर लोगों के क्रेज को देखते हुए जीरो की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। कहा जा रहा है जीरो का शो हाऊसफुल हो सकता है। वहीं फिल्ममेकर्स ने दर्शकों की सहूलियत को देखते हुए एडवांस 5 दिन पहले से ही शुरू की जा चुकी है। मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और इंदौर जैसे बड़े शहरों में कुछ शोज हाउस फुल हो गए हैं।