टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी हिट सीरीज ‘बागी’ (Baaghi) के पहले और दूसरे पार्ट की सफलता के बाद अब इस फिल्म का तीसरा भाग ‘बागी 3’ लेकर आ रहे हैं। टाइगर ने आज ‘बागी 3’ (Baaghi 3) की घोषणा करते हुए बताया कि वो जल्द ही अपनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म का तीसरा भाग दर्शकों के सामने पेश करेंगे। उन्होंने इस बात की घोषणा अपने इंस्टाग्राम के जरिए की।
आपको बता दें कि फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बागी 3 के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी। और बागी 3 का निर्देशन अहमद खान करेंगे । टाइगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करके लिखा कि और राउंड 3 जारी है। साजिद नाडियाडवाला की ‘बागी 3’ 6 मार्च, 2020 में रिलीज होगी। ये आपके लिए हैं दोस्तों। इसी के साथ उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान समेत इस फिल्म की टीम को टैग किया।