टक्कर

0
203

आगरा | आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर खनन से भरे ट्रक ने राजस्थान रोडवेज की बस को टक्कर मार दी। बस चालक ने कहासुनी की तो ट्रक चालक और खनन माफिया ने उसकी पिटाई कर दी। गुस्से में आकर रोडवेज चालक ने सैंया चौराहे पर बस को हाईवे पर तिरछा खड़ा कर दिया। वह खनन से भरे ट्रक के आने इंतजार करने लगा। इस दौरान हाईवे लंबा जाम लग गया। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और बस चालक समझाकर चौराहे से बस को हटवाया। बता दें कि आगरा-ग्वालियर रोड पर खनन माफिया का राज है। यहां खनन माफिया के ट्रक और ट्रैक्टर बेखौफ होकर चलते हैं। शनिवार सुबह राजस्थान रोडवेज बस संख्या आरजे 11 पीए 3289 हरिद्वार के लिए जा रही थी। इसी बीच धौलपुर की तरफ से आ रही बस को सैंया चौराहे के पास खनन से भर ट्रक ने टक्कर मार दी। बस चालक ने ट्रक चालक से कहासुनी की तो ट्रक से उतरे ड्राइवर और उसके साथियों ने बस चालक की पिटाई कर दी। गुस्साए बस चालक ने सैंया चौराहे पर बस को तिरछा खड़ा रास्ता जाम कर दिया और ट्रक को रोक लिया। आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। देखते ही देखते वाहनों की लम्बी कतार लग गई। इस दौरान करीब एक घंटे तक हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच गई और किसी तरह बस चालक को समझाकर बस को हटवाया। इतने में खनन से भरा ट्रक लेकर उसका ड्राइवर फरार हो गया।