4 नेशनल हाईवे (NH) 317 सड़कें बंद हो गई

0
155

शिमला | हिमाचल में ताजा हिमपात के बाद एक बार फिर से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। बर्फबारी के बाद 4 नेशनल हाईवे (NH) समेत 317 सड़कें बंद हो गई हैं। इससे अधिक ऊंचाई वाले छह जिला शिमला, लाहौल स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू और किन्नौर में लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है। सड़क पर फिसलन बढ़ने से छराबड़ा कुफरी से फागू के बीच देर रात तक जाम लगा रहा। सड़कें बंद होने की वजह से शुक्रवार सुबह अप्पर शिमला के ठियोग, मत्याना, नारकंडा, चौपाल, जुब्बल कोटखाई, रोहड़ू और किन्नौर में दैनिक उपभोग की खाद्य वस्तुओं की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है। लाहौल स्पीति जिला में सबसे ज्यादा 150 सड़कें, चंबा में 33, किन्नौर में 22, कुल्लू 25, मंडी में 19, शिमला में 72, सोलन में 1 सड़क बंद पड़ी है। इससे 300 से अधिक रूटों पर परिवहन सेवाएं बाधित हुई हैं। बसें न चलने की वजह से लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद 468 बिजली ट्रांसफार्मर (DTR) बंद होने से सैकड़ों गांव अंधेरे में डूब गए हैं। बिजली बाधित होने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। बिजली बोर्ड विद्युत की बहाली में जुटा हुआ है। कल्पा में सबसे ज्यादा 24 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है। मनाली में 4 सेंटीमीटर, डलहौजी में 7.6 सेंटीमीटर, कुफरी में 9 सेंटीमीटर, नारकंडा 12 सेंटीमीटर तक बर्फ गिरी है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में 24 घंटे से भी अधिक समय से रुक-रुक कर अच्छी बारिश हुई है। ताजा हिमपात के बाद तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। केलोंग का न्यूनतम तापमान -6.7 डिग्री, कल्पा का -5डिग्री, कुफरी का -0.4 डिग्री, शिमला का 3 डिग्री, भुंतर का 2.2 डिग्री, धर्मशाला का 9.4 डिग्री, मनाली का 0, हमीरपुर का 7.8 डिग्री, चंबा का 4.7 डिग्री और सोलन का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री तक गिर गया है।