शव को कब्जे में लिया

0
144

खतौली | खतौली थाना क्षेत्र के मोड़ पर देर रात भैंसा बुग्गी की टक्कर से एक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौके पर भीड़ इकट्‌ठी हो गई। वहीं घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार देर रात वीरेंद्र दत्त शर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी वहलना लाडपुर फैक्ट्री से जब वह वापस अपने घर लौट रहे थे अभी भूड क्षेत्र में पहुंचे तो वह किसी काम से रुक गए तभी सामने से आ रहा तेज गति में भैंसा बुग्गी ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तभी वहां भीड़ एकत्र हो गई जिन्होंने घटना की सूचना खतौली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा। मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक वीरेंद्र शर्मा के घर पर जैसे ही उसकी मौत की खबर लगी तो उसके परिजनों में कोहराम मच गया और कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक खतौली क्षेत्र के एक फैक्ट्री में काम करता था बताया गया कि मृतक वीरेंद्र शर्मा खतौली क्षेत्र में पाइप फैक्ट्री में कर्मचारी था।