आपस में भिड़ गए..

0
147

मुजफ्फरनगर | मुजफ्फरनगर में दो युवकों के ग्रुप आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। बाइक से जा रहे छात्र की रास्ते में युवकों से लड़ाई हो गई। इस बीच देखते हुए कई युवक एकत्र हो गए। छात्र को लात-घूंसों और बेल्ट से गिराकर पीटा। जब छात्र भागने लगा तो उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस बीच किसी ने पूरा घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। जो तेजी से वायरल होने लगा। इसके बाद पीड़ित छात्र ने पिता के साथ जाकर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने वीडियो के जरिए आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी। किदवई नगर निवासी मो. अफरोज ने SP सिटी अर्पित विजयवर्गीय को शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया कि उनका बेटा हुसैन आरजु एमजी पब्लिक स्कूल स्कूल का छात्र है। 20 फरवरी को वह नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कालोनी से ट़्यूशन पढ़कर लौट रहा था। जाट कालोनी के पास उसे कुछ गुंडा तत्वों ने घेर लिया। उसके बाइक पर बैठे-बैठे ही हमला बोल दिया। वायरल वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि बाइक पर सवार एक छात्र को कुछ युवक पीट रहे हैं। बाइक सवार छात्र हुसैन आरजू बताया जा रहा है। हुसैन आरजु का आरोप है कि आरोपी गैंग के सदस्यों ने उसे ट्यूशन आने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसे नंदू गैंग के नाम से कुख्यात युवकों ने मारा पीटा। बताया कि उसको पीटने वाले देवांश मलिक, आर्यन मलिक उर्फ नंदू डान तथा यश मलिक नंदू गैंग के सदस्य कहे जाते हैं। बताया कि जब वह ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था तो उसको घेर लिया गया। आरोप है कि हुसैन आरजु को यह कहकर पीटा गया कि नंदू गैंग के सदस्यों की उसके मोहल्ला किदवई नगर निवासी अनस से दुश्मनी है। उसको सैंपल के तौर पर पीटा जा रहा है, ताकि अनस को पता चला कि उनसे दुश्मनी लेने का अंजाम क्या होता है। एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने पीड़ित की शिकायत तथा वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आदेश दिये हैं। उन्होंने बताया कि जांच कराकर आरोपियों पर कार्रवाई कराई जाएगी।