लीपापोती का आरोप लगाया

0
138

मुजफ्फरनगर | विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सदस्यों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एक सप्ताह पूर्व हुए हमले में पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाया। मांग की गई पुलिस इस मामले में जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करे। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि 16 फरवरी को मोहल्ला सुभाष नगर सरवट फाटक के निकट एक गली में हिंदू परिवार पर हमला किया गया था। आरोप है कि महिलाओं के साथ अश्लील हरकत व गाली गलौज की गई। कहा कि महिलाओं के अपमान के कारण ही महाभारत की लड़ाई हुई व महिलाओं के अपमान की वजह से ही 2013 का दंगा हुआ। कहा कि इस तरह की हरकत किसी भी कीमत पर अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि जो आरोपी है उसका रिश्तेदार पूर्व में पुलिस एसओजी में रह चुका है जो वर्तमान में सहारनपुर में तैनात हैं। उसी के दबाव के कारण पुलिस ने मो. ताज, मो. नाज आदि के विरुद्ध माामूली धाराओं में मुकदमा लिखा। जिनको थाने से ही जमानत मिल गई जबकि इनके खिलाफ धारा 307 बनती है इसी कारण इनके हौसले बुलंद है | नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने कहा कि आरोपियों ने पीड़ित पक्ष के साथ अभद्रता की तथा उन्हें धमकी दी। साथ ही कहा कि 10 मार्च के बाद उनके साथ जो व्यवहार किया जाएगा। उसे भुला नहीं पाओगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रांत संपर्क प्रमुख राधेश्याम विश्वकर्मा, भूपेंद्र सिंह जिला प्रचार प्रमुख,नगर उपाध्यक्ष विक्रांत खटीक,मनोज मोघा, विवेक शास्त्री,आशीष जैन,अनिल धमेजा ,विजय वर्मा, रमेश साईं तेजवीर सिंह,अंकित अप्पल,बाल बहादुर ,पवन छाबड़ा ,प्रेमी छाबड़ा ,दिनेश पुंडीर,दीपक नारंग,अखिल कुमार सत्यम शर्मा,विशाल पाल, बॉर्बी राजपूत, विशाल लोधी, मिंटू चौधरी, कपिल पाल, सन्नी कुमार शुभंकर, निशांत मित्तल आदि सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।