तेल से भरा टैंकर पलटा..

0
157

सिरोही | ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलाइन स्थित पालड़ी गांव के पास गुरुवार सुबह करीब 6 बजे सोयाबीन तेल से भरा टैंकर सड़क पर पलट गया। टैंकर पलटने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामवासी मौके पर पहुंचे तथा जिसके हाथ जो लगा उसी में तेल भरकर ले गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से खदेड़ा। टैंकर में 40000 लीटर सोयाबीन ऑयल भरा हुआ था और गांधीधाम से आगरा जा रहा था। पालड़ी थाना अधिकारी पदमा शर्मा ने बताया कि रहलाना निवासी अशोक कुमार गांधीधाम कच्छ गुजरात से 40000 लीटर सोयाबीन ऑयल टैंकर में भरकर आगरा यूपी के लिए रवाना हुआ था। पालड़ी गांव से बाहर निकलते ही एक होटल के पास अचानक ड्राइवर का टैंकर से नियंत्रण हट गया तथा वाहन बीच सड़क पर पलट गया। वहां से गुजर रहे बाइक सवार कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार की निगाह पड़ी तो उसने हादसे में घायल ड्राइवर को एंबुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर सिरोही के लिए रवाना किया। सुबह करीब 7 बजे उजाला होते ही काफी संख्या में ग्रामीण बाल्टी, ड्रम, कैन सहित अन्य बर्तनों को लेकर मौके पर इकट्ठा हो गए तथा सड़क किनारे गड्ढे में फैल रहे सोयाबीन ऑयल को भरने लगे। बर्तनों में तेल भरकर बाइक, स्कूटी, ट्रैक्टर और अन्य साधनों से रवाना हो गए। सूचना मिलते ही पालडी एम पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को वहां से खदेड़ा। पुलिस ने लोगों को समझाया तथा उन्हें बताया कि आप लोग जहां लूटपाट कर रहे हैं वह फोरलाइन है। यहां कोई दूसरा हादसा हो सकता है। पुलिस ने टैंकर मालिक को हादसे की सूचना दी तथा एनएचएआई की क्रेन की मदद से सड़क पर पड़े टैंकर को हटवाया।