हथकड़ शराब को नष्ट किया..

0
154

माउंट आबू | माउंट आबू के रोहिडा थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह अवैध हथकड़ शराब बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 1 हजार 540 लीटर हथकड़ शराब को नष्ट किया है। थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि सुबह मुखबिर की सूचना पर रोहिणी इलाके में स्थित एक खेत में कार्रवाई की गई। खेत में अरंडी की फसल के बीच बनी झोपड़ी में अवैध रूप से हथकड़ शराब बनाने का काम किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से आरोपी कन्हैयालाल (30) पुत्र वेलाराम भील निवासी रोहिडा को गिरफ्तार किया। झोपड़ी में प्लास्टिक के 7 ड्रम में भरी मिली 1 हजार 540 लीटर अवैध शराब नष्ट की गई।