खेत में गिरकर बेहोश..

0
202

झालावाड़ | झालावाड़ जिले के डग इलाके में बुधवार दोपहर खेत पर काम करते समय अचेत होकर गिरे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। हेड कॉन्स्टेबल बृजराज ने बताया कि उदयपुर गांव निवासी तूफान सिंह (28) पुत्र किशन सिंह की मौत हुई है। दोपहर करीब 3 बजे वह घर के पास स्थित खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक वह खेत में गिरकर बेहोश हो गया। पास ही काम कर रहे परिजनों ने उसे संभाला। बेहोशी की हालत में उसे तुरंत डग सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। हेड कॉन्स्टेबल बृजराज का कहना है कि अभी तक डॉक्टर्स की ओर से प्रथमदृष्टया मौत के कारण का बताया नहीं गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चल सकेगा।