युवक ने पकड़ लिया..

0
156

भरतपुर | भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में एक 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बच्ची जब शौच के लिए खेतों में गई थी तो उसे गांव के ही एक युवक ने पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। काफी देर तक जब बच्ची नहीं आई तो उसकी मां उसे ढूंढने के लिए गई। मां को देखते ही आरोपी वहां से फरार हो गया। बच्ची के पिता ने कल चिकसाना थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी बेटी अकेले शौच के लिए खेतों पर गई थी। जहां उसे गांव का ही एक युवक मिला जो बच्ची को बहला फुसला कर खेतों में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब काफी देर तक बच्ची घर नहीं लौटी तो बच्ची की मां उसे ढूंढने के लिए खेतों की तरफ गई। काफी ढूंढने पर बच्ची का कुछ पता नहीं लगा। तब महिला खेतों के बीच में बच्ची को ढूंढने लगी। तब वहां युवक बच्ची से अश्लील हरकतें करता दिखा। वह बच्ची की मां को देख भाग गया। महिला बच्ची को लेकर घर पहुंची और उसके पिता को सारी घटना के बारे में बताया। बच्ची का पिता आरोपी के घर पहुंचा, उस समय युवक नशे में था, वह बच्ची के पिता से लड़ने लगा। तब बच्ची के पिता ने चिकसाना थाने में बच्ची से दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। वहीं चिकसाना थाना अधिकारी का कहना है की मामला दर्ज होने के बाद बच्ची का मेडिकल करवा दिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।