लगातार चोरी की घटना..

0
126

सुमेरपुर | किन्नर के बंद मकान से चोर जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए। पाली में लगातार चोरी की घटना हो रही है। मामलों को खुलासा करने और चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। पाली के सुमेरपुर थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि दीपिका किन्नर ने चोरी का मामला दर्ज करवाया है। उसका जाखा नगर में मोना बाई गुरु मंजू बाई का मकान हैं। 16 फरवरी को बाड़मेर गए थे। उनके मकान में साफ-सफाई करने के लिए ममता को रखा हुआ है। दिन में एक बार शाम को साफ-सफाई करने आती है। 23 फरवरी को साफ-सफाई करने ममता मंजू बाई के घर आई तो गेट का ताला खोला तो अंदर सब सामान बिखरा पड़ा मिला। अंदर रखी तिजोरी का ताला टूटा हुआ पड़ा था। चोर तिजोरी में रखे करीब 20 तोला सोने के गहने, ढाई लाख रुपए केश व चांदी के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्जक र जांच शुरू की।