उदयपुर | 8वीं प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान अपनी बेटी को थप्पड़ मारना उसी स्कूल में लाइब्रेरियन पिता हेमराज पटेल को भारी पड़ गया। सार्वजनिक रूप से मारे गए थप्पड़ के सदमे के चलते 11 वर्षीया बेटी अंजलि की हालत लगातार बिगड़ती गई और गुजरात के ईडर में एक निजी अस्पताल में बुधवार सुबह 11 बजे उसकी मौत हो गई।
हालांकि इस मामले किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, न ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बुधवार सुबह बच्ची की मौत की सूचना मिलने के बाद सीबीईओ भी स्कूल पहुंचे व घटनाक्रम की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार प्री-बोर्ड परीक्षा में हिंदी का पेपर चल रहा था। किसी बच्चे ने नकल का कागज फेंका, जिसे अंजलि देखने लगी। परीक्षा कक्ष में मौजूद शिक्षिका ने उसके पिता को बताया। पिता ने चीटिंग करने की बात कहते हुए अंजलि को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था। घर जाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी। बुधवार को उसकी सांसें थम गईं।