परीक्षा उत्तीर्ण की

0
169

देवबन्द | सीए फाइनल की परीक्षा परिणाम में नगर निवासी नीरज गर्ग के बेटे आकाश गर्ग ने 800 में से 445 अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। आकाश की उपलब्धि पर उसके परिवार को ढेरों बधाईयां मिल रही हैं l बचपन से ही पढ़ाई में होशियार आकाश ने नगर के प्रसिद्ध दून वैली स्कूल से 89 प्रतिशत अंकों से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। आकाश गर्ग ने बताया कि उनका बचपन से ही सीए बनने का सपना था। जो गुरूजनों के आशीर्वाद व भगवान की कृपा से पूरा हो गया है । आकाश ने कहा कि कड़ी मेहनत परिश्रम लगन से जीवन का हर सपना पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसे पाने के लिए अथक मेहनत करनी चाहिए। वहीं परीक्षा परिणाम आते ही आकाश के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। छात्र की इस उपलब्धि पर परिवार ,क्षेत्र में खुशी का माहौल हैl आकाश गर्ग की उपलब्धि पर अशोक गुप्ता ,राजीव गुप्ता, विशाल गर्ग, नितिन गुप्ता ,नितिन गर्ग, विवेक तायल ,अर्जुन सिंघल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है l आकाश गर्ग ने बताया कि वह बचपन से ही सीए बनना चाहता था और इसके लिए उसने दिन में 18 घंटे तक पढ़ाई की l आकाश गर्ग ने बताया कि कुछ समय के लिए उसने कोचिंग ली लेकिन जब लॉकडाउन लग गया तो उसने घर पर ही रहकर अपने आप सारी तैयारी की और अपने आप को पढ़ाई के लिए समर्पित कर दिया l आकाश गर्ग ने बताया कि आज वह जो भी बन पाया उसमें उसके माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद हैl