गांजा बरामद….

0
173

ग्वालियर | ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर परिसर क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा बल और पड़ाव पुलिस थाने की संयुक्त कार्रवाई में एक दंपती को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से करीब 15 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है। यह गांजा दंपती किसे सप्लाई करने आए थे, इसकी जांच की जा रही है। बरामद किए गए गांजे की कीमत एक लाख से ज्यादा बताई गई है। ग्वालियर के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर गांजे के साथ पकड़े गए दंपती मुजफ्फरपुर के मनियारी कासिमपुर बिहार के रहने वाले हैं। यह लोग 9 पैकेट में गांजा लपेटकर ग्वालियर सप्लाई करने आए थे। खास बात यह है कि 3 दिन पहले भी ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर से पड़ाव पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 किलो से ज्यादा गांजा पकड़ा था। मोहम्मद शौकत नामक यह व्यक्ति भी दादरी बिहार राज्य का रहने वाला था। बिहार से गांजे की तस्करी के तार लंबे अरसे से शहर से जुड़े हुए हैं। किसी को शक न हो इसलिए तस्कर अब महिलाओं को भी साथ में रखने लगे हैं। ताकि पुलिस उन पर सीधे तौर पर कोई शक न कर सके। महिला के पास स्थित बैग से 4 पैकेट और पुरुष के पास के बैग से 5 पैकेट गांजा मिला है। पुरुष का नाम सोने लाल बताया गया है जबकि महिला का नाम सावित्री है। दोनों पति-पत्नी बताए गए हैं। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए पड़ाव पुलिस ने आरपीएफ की मदद ली थी। 3 दिन पहले पकड़े गए मोहम्मद शौकत की गिरफ्तारी के बाद इस दंपती के गांजे के साथ ग्वालियर आ कर उसे सप्लाई का करने का क्लू मिला था। उसी आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर रेलवे परिक्षेत्र में संदिग्ध हालत में खड़े इस दंपती को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ नारकोटिक्स पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।