मुरैना | मुरैना के बागचीनी में शासकीय उचित मूल्य की राशन की दुकान पर राशन लेने गए चार ग्रामीणों की वहां मौजूद दबंगों ने मारपीट कर दी। मारपीट का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। मारपीट में घायल ग्रामीणों का मुरैना जिला अस्पताल में इलाज किया गया। बागचीनी क्षेत्र के देवी का पुरा गांव के कुछ ग्रामीण राशन लेने के लिए झील का पुरा गांव गए थे। वहां पर मंदिर के पास दबंगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट कर दी। इस मारपीट में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यह ग्रामीण हुए घायल – घायलों में पप्पू, नाथू सिंह, श्रीचंद सोलंकी, संतो देवी व शाली जाटव शामिल हैं। इन लोगों को दबंगों ने लाठी व डंडों से पीटा है। जो अधिक घायल हैं उनको भर्ती कर लिया गया है।