फ्रॉड….

0
185

हिसार | हरियाणा के हिसार में एक युवक के साथ 5.70 लाख रुपए की ठगी हुई है। ऐप के जरिए शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाले गांव किरोड़ी वासी युवक नितेश शर्मा को साइबर ठगों ने मोटे मुनाफे का लालच देकर उसके साथ फ्रॉड किया है। हैकर्स ने खुद को शेयर बाजार का ब्रोकर बताते हुए उसका खाता खुलवाने का झांसा देकर उसके साथ यह खेल किया है। हिसार साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। नितेश ने बताया कि वह एंजल ऐप के जरिए ट्रेडिंग करता है। करीबन दो महीने पहले उसके पास एक नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को बजाज कैपिटल का ब्रोकर बताया। ब्रोकर ने नितेश से कहा कि वह उसका ट्रेडिंग खाता खुलवा देगा और उसको मोटा मुनाफा भी कमाकर देगा। इस मुनाफे में से 40 प्रतिशत हिस्सा वह अपने पास रखेगा। नितेश ने कहे अनुसार खाता खुलवा लिया और ट्रेडिंग के लिए उसमें एक लाख रुपए भी जमा करवा दिए। कुछ दिनों के बाद नितेश के पास फिर से ब्रोकर का फोन आया और उससे कहा कि अगर वह नए साल पर अपने खाते में 5 लाख रुपए जमा करवाता है तो उसको एक लाख रुपए का कैश बैक मिलेगा। नितेश ने अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर खाते में पैसे जमा करवा दिए। दो दिन के बाद उसके ट्रेडिंग खाते का बैलेंस एक लाख माइनस में चला गया। जब उसने इस बारे में ब्रोकर से पूछा तो उसे बताया गया कि ट्रेडिंग में घाटा हो गया है इस कारण से पैसे कट गए हैं।उसे शक हुआ तो उसने बजाज कैपिटल में फोन करके इस बारे में जानकारी मांगी तो उसे पता चला कि उसका खाता कभी बजाज कैपिटल में खुला ही नहीं था। उसको जो खाता नंबर दिया गया है वह पूरी तरह से फर्जी है। हैकर्स ने खुद के खाते में नितेश ने पैसे जमा करवा लिए हैं। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।