बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जनरलिस्ट ऑफिसर के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रेजुएट अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 12 मार्च 2022 को रिटन एग्जाम होगा। इसमें सिलेक्शन होने पर अभ्यर्थियों को जीडी / इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी का सिलेक्शन होगा। इस भर्ती अभियान के तहत जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल 2 और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल 3 के लिए भर्ती की जाएगी। इसमें से जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल 2 के पदों पर सिलेक्ट कैंडिडेट को 48,170 से 69,180 रुपए और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल 3 के उम्मीदवार को 63,840 से 78,230 रुपए सैलरी दी जाएगी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2022 के लिए आवेदक की कम से कम आयु सीमा 25 वर्ष है। वहीं जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल-2 के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल-3 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल 2 और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल 3 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से सभी सेमेस्टर या वर्षों के कुल योग में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 55%) के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा JAIIB और CAIIB पास होना अनिवार्य है। या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान या बोर्ड से सीए, सीएमए, या सीएफए जैसी प्रोफेशनल योग्यता प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 1180 रुपए का शुल्क देना होगा। जबकि एससी या एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 118 रुपए का शुल्क देना होगा। पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। महत्वपूर्ण तारीख – आवेदन की आखिरी तारीख : 22 फरवरी 2022
परीक्षा की तारीख : 12 मार्च 2022
बैंक के करियर पेज bankofmaharashtra.in/current_openings पर स्केल 2 और स्केल 3 प्रोजेक्ट 2022-23 में जनरल ऑफिसर्स के तहत ‘ऑनलाइन आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन कर आवेदन करें। इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। फिर फॉर्म जमा होने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लें।