गोरखपुर | गोरखपुर में बुधवार की सुबह करीब 8 बजे 55 वर्षीय शख्स की लाश मिली है। उसका शव शाहपुर के मंडलीय करागार के पिछली दीवार स्थित टावर नंबर 3 के पास निर्माणाधीन नाले में पानी में उतराता हुआ मिला। राहगीर की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव की पहचान का काफी प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया है। शख्स के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस हत्या की आशंका से इंकार भी नहीं कर रही है। वहीं पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि शख्स शराब के नशे में नाले में गिर गया होगा और मौत हो गई। क्योंकि जहां लाश मिली है वहां से 200 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान भी है। मृतक ने काली पैंट, काला कोट व उसके अंदर धारीदार स्वेटर पहने हुए है। पुलिस का कहना है कि पहचान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा की मौत कैसे हुई है। अब पुलिस उसकी फोटो आसपास के थानों व इलाकों और स्थानीय व्हाटसएप ग्रुप में डालकर पहचान कराने में जुटी है। पुलिस के अनुसार मृतक संभ्रांत परिवार का लग रहा है। उसकी डाढ़ी भी 24 घंटे पहले बनी लग रही है। वहीं जिस नाले में लाश मिली है उसमें पानी भी कम है। इसलिए उसमें पूरी तरह डूबने से मौत होने के निष्कर्ष पर पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। थानेदार शाहपुर ने कहा कि एक शख्स का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पहचान कराई जा रही है। पहचान व पोस्टमार्टम के बाद ही मौत कैसे हुई यह पता चलेगा। वहीं अभी मंगलवार को ही झंगहा इलाके के भगने बंधे के पास एक 22 वर्षीय युवती की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली थी। उसकी लाश चादर में बांधी गई थी। उसकी भी पहचान अभी नहीं हुई है। उसके वेशभूषा से पुलिस को आंशका है कि वह कोई नर्तकी है। पुलिस उसकी पहचान के लिए लाश की फोटो देवरिया व बिहार व कोलकाता और गोरखपुर के विभिन्न थानों में भेजी है। साथ ही लोकल बीट पुलिस के व्हाटसएप ग्रप से भी पहचान कराई जा रही है।