विभाग के ताबड़तोड़ छापे….

0
235

कानपुर | कानपुर में आयकर विभाग के ताबड़तोड़ छापे जारी हैं। शहर के नामी ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई। रविवार को आयकर विभाग की टीम ने सर्राफा व्यापारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल के प्रतिष्ठान सोना चांदी ज्वैलर्स पर छापा मारा। छापेमारी योजनाबद्ध थी। सूत्रों के अनुसार देर रात तक छापेमारी चली। जांच पड़ताल में टीम को कई अनियमितताएं मिलीं। जांच में तीन करोड़ रुपए नगद भी मिला। सर्राफ का शोरूम सोना चांदी ज्वेलर्स नाम से बिरहाना रोड पर स्थित है। विभाग की एक टीम ने शोरूम तो दूसरी टीम ने सिविल लाइंस स्थित आवास पर छापा मारा । अघोषित नगदी समेत स्टॉक में मिला हेर फेर | रविवार दोपहर की गई छापेमारी में टीम को कई विसंगतियां मिलीं। छापे में कारोबारी के यहां से लगभग 3 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति मिली। इसके साथ ही शोरूम में ज्वैलरी के स्टॉक और रिकॉर्ड में भी कई विसंगतियां मिलीं। सोने चांदी के बर्तन आदि बड़ी मात्रा में मिले। सूत्रों के मुताबिक, कई फ्लोर के शोरूम में देर रात तक पड़ताल जारी रही। रविवार को छापेमारी कर सभी को किया दंग | आमतौर पर आयकर विभाग छुट्टी के दिन में छापेमारी नहीं करता। पिछले कुछ समय से छुट्टी के दिन भी छापेमारी होने लगी हैं। रविवार को सर्राफ के यहां छापा मारकर विभाग ने सबको हैरान कर दिया। टीम ने बंद शोरूम खुलवा कर जांच की। देर रात तक जांच पड़ताल चलती रही। स्त्रोत नहीं बता पाए तो जब्त होगी संपत्ति | आयकर विभाग को छापेमारी में सर्राफ कारोबारी के यहां अघोषित संपत्ति समेत स्टॉक में हर फेर मिला । बताया जाता है छापे मारी के कुछ घंटों में ही आयकर विभाग को तीन करोड़ रुपए मिले । जिसका कोई संतुष्टि जनक जानकारी नहीं पेश कर पाए । सूत्रों की माने तो स्त्रोत न दिखा लाने पर संपत्ति जब्त होगी ।