एक युवक की मौत……

0
131

बाड़मेर | बाड़मेर जिले के सदर थानान्तर्गत कुशल वाटिका के पास एक बोलेरो कैंपर व स्विफ्ट में भीषण भिड़ंत हो गई। इससे एक युवक की मौत हो गई। महिला सहित अन्य दो लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार गुजरात निवासी मनु भाई का परिवार बोलेरो गाड़ी में बाड़मेर होते हुए रामदेवरा मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। नेशनल हाईवे 68 कुशल वाटिका के पास सामने से आ रही स्विफ्ट कार से भिड़ंत हो गई। बोलेरो गाड़ी का टायर फट गया, इससे गाड़ी पलट गई। बोलेरो ड्राइवर धन पुत्र मनु निवासी कच्छ भुज की मौके पर मौत हो गई। बोलेरो में सवार एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। 4-5 बोलेरो सवार को मामूली चोटे आई। दो घायलों को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों का इलाज चल रहा है। हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार के मुताबिक हादसे के बाद दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। स्विफ्ट कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करके जांच की जाएगी।