घूस लेते गिरफ्तार किया…..

0
129

ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने बुधवार सुबह नगर निगम ग्रेटर मालवीय नगर जोन कार्यालय में यूडी टैक्स जमा करने वाली स्पैरो कंपनी का कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार किया। आरोपी 4 से 5 लाख रुपए के यूडी टैक्स माफ करने के लिए 10 हजार रुपए मांगे। एसीबी ने 9 हजार रुपए लेते रंगे हाथों आरोपी को गिरफ्तार किया। स्पैरो कम्पनी के कर्मचारी पंकज चौधरी को एसीबी ने पकड़ा। एकाएक हुई कार्रवाई से कर्मचारी डर गया। आरोपी रोने लगा। कहा- मुझसे गलती हो गई है। अगली बार से नहीं होगी । पंकज चौधरी साल 2021 से स्पैरो कम्पनी में काम कर रहा था। स्पैरो कम्पनी ने ले रखा है यूडी टैक्स जमा करवाने का ठेका | एसीबी के एएसपी  ने बताया कि स्पैरो कम्पनी लोगों से यूडी टैक्स कलेक्शन के साथ-साथ संवाद भी करती है। इस लिए आरोपी पंकज चौधरी ने बरकत नगर के एक व्यक्ति को साल 2007 से अब तक का यूडी टैक्स जमा कराने के लिए धमकाया। उसके बाद आरोपी ने परिवादी को कहा कि अगर वह 10 हजार रुपए उसे दे देगा तो वह यूडी टैक्स माफ करवा देगा। ये बात परिवाद को समझ नहीं आई तो उसने एसीबी को शिकायद दी। इसके बाद ट्रेप किया गया। 12 हजार की नौकरी,रिश्वत में मांग रहा 10 हजार पीड़ित ने बताया कि 12 हजार की नौकरी करने वाला कर्मचारी इस कदर धमका रहा था। जैसे वह खुद ही राजस्व अधिकारी हो।आरोपी पंकज चौधरी ने परिवादी से कहा था यह तो मैं हूं जो 10 हजार मांग रहा हूं। यदि मेरी जगह कोई और होता तो यूडी टैक्स की राशि का 25 परसेंट लेता।