24 घंटे में 564 सैंपलों की जांच की गई…….

0
162

सवाईमाधोपुर | सवाईमाधोपुर में आज 52 नए कोरोना केस सामने आए है। 24 घंटें में रिकवरी रेट 9.43 प्रतिशत रही। पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिले है। गंगापुर सिटी के एक निजी अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ भी संक्रमित मिला है। 24 घंटे में 564 सैंपलों की जांच की गई। 511 सैंपल नेगेटिव आए है। जांचे गए कुल सैंपलों में से कुल 53 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। सबसे ज्यादा केस सवाईमाधोपुर ब्लॉक में 44 नए कोरोना केस सामने आए है। गंगापुर सिटी ब्लॉक में 5 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए है। सवाई माधोपुर के खंडार, बामनवास, बौंली ब्लॉक में एक-एक कोरोना के नए मामले सामने आए है। एक नया कोरोना संक्रमित जिले से बाहर से आया है। यह रोगी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से है। नए केसों में 18 साल से कम के 5 नए कोरोना केस सामने आए है। इन केसों में सवाई माधोपुर में 17 साल का किशोर, आदर्श नगर में 14 साल का किशोर, बाडोलास में 12 साल का बच्चा, चौथ का बरवाड़ा के बिलोपा में 15 साल का किशोर, बामनवास कला में 14 साल की किशोरी कोरोना पॉजिटिव मिली है।