बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ के भीम और पूर्व एथलीट प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया

0
189

बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ के भीम और पूर्व एथलीट प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है. प्रवीण ने दिल्ली के अशोक विहार (फेज 2) स्थित घर में कल रात 76 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. प्रवीण कुमार के निधन की खबर से हर कोई सदमे में है. मिली जानकारी के अनुसार वह लम्बे समय से बीमार थे.