आनन्द इजींनियरिग कालेज, आगरा में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक उत्सव…….

0
1080

दिनांक 07.03.2020 दिन शनिवार को आनन्द इजींनियरिग कालेज, आगरा में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक उत्सव “Socio Technical & Cultural Event”का समापन हो गया ।इस अवसर पर सीo वीo रमन सभागार में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किये । आनन्द इंजीनियरिंग कालेज के निर्देशक डाo शैलेन्द्र सिंह जी ने ज्योत्सना सरीन द्वारा लगायी गयी आर्ट गैलरी का फीता काट कर उदघाटन किया और सफल आयोजन के लिए स्टूडेंट्स व फैकल्टी को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर “नशा मुक्त समाज ऐक मिशन” के पदाधिकारियों द्वारा कालेज के बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में आर्ट प्रर्दशनी लगाई गयी जिसमें सामाजिक सरोकार व संवेदनाओं का जीवंत चित्रण किया गया। प्रदर्शनी में “नशा मुक्त समाज ऐक मिशन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष शान सरीन , राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योत्सना सरीन जी, राष्ट्रीय मंत्री योगेश गुप्ता जी, विवेक शर्मा जी व अन्य सदस्यों ने सहभागिता की ।[metaslider id=”3913″]