पुष्प कुन्ज देकर शिष्टाचार भेंट की…….

0
854

नशा मुक्त समाज ऐक मिशन” के पदाधिकारियों द्वारा, श्रीमती बेबी रानी मोर्य (राज्यपाल, उत्तराखंड) के निवास पर पुष्प कुन्ज देकर शिष्टाचार भेंट की । जिसमें नशा मुक्त समाज ऐक मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शान सरीन जी , संयोजिका व राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योत्सना सरीन जी, राष्ट्रीय महामंत्री जितेन्द्र उपाध्याय जी, राष्ट्रीय मंत्री योगेश गुप्ता जी व अन्य सदस्यों ने सहभागिता की । सुश्री बेबी रानी मोर्य जी ने मिशन के पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे समाज सुधार के सार्थक प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की ।