दो महीने तक दुष्कर्म……..

0
449

वापी दो सप्ताह पहले वापी के टांकी फलिया इलाके की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर देने की घटना में लोगों का आक्रोश शांत भी नहीं हुआ कि छरवाडा इलाके में 11 साल की बच्ची को चाकू दिखा डरा-धमकाकर 45 साल के शख्स द्वारा बीते दो महीने तक दुष्कर्म किए जाने सनसनीखेज मामला मंगलवार की रात प्रकाश में आया है। फिलहाल घटना पता चलते ही बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी जिसे गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में डूंगरा पुलिस ने पोक्सो और दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।  छरवाडा विस्तार में रहने वाली 11 साल की बच्ची को मंगलवार की रात उसकी दादी ने खाना खाने को कहा था, जबकि बच्ची ने पेट में दर्द होने की समस्या बताई। इसके बाद जब पेट दर्द का कारण पूछा तो बच्ची ने बताया कि बिल्डिंग में रहने वाले विजेंद्र अंकल पिछले दो महीने से उसे चाकू दिखाकर डरा-धमका रहे है और उसके कमरे में तथा दरगाह के पास स्थित चाल के बाथरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया। बच्ची की बात सुनकर दादी के पैरो तलें की मानो जमीन खिसक गई। इसकी खबर जब स्थानीय निवासियों को पता चली, तो वे स्थल पर पहुंचे और आरोपी विजेंद्र को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। दो सप्ताह पहले 7 फरवरी को वापी के टांकी फलिया में रहने वाली 9 वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। वापी में बार-बार सामने आने वाली दुष्कर्म की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। ऐसे कृत्य करने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इसी आक्रोश में लोगों ने मंगलवार की रात आरोपी को इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना की सूचना पाते ही डूंगरा पुलिस के जमादार राजूभाई तुरंत स्थल पर पहूंचे। आरोपी की पिटाई करने के बाद हालत देखकर उन्होंने उसे तुरंत हरिया अस्पताल में भर्ती कराया। इस संदर्भ में डूंगरा पुलिस ने पीड़िता की दादी की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धमकी, दुष्कर्म और पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। दुष्कर्म का शिकार बनी पीडिता की माता का चार साल पहले ही किसी कारणवश निधन हो गया है। मां की मौत के बाद पिता जीआईडीसी की कंपनी में नौकरी करते हैं। बच्ची दादी के साथ ही रहती थी। पुलिस ने शिकायत के बाद बच्ची का मेडिकल करवाकर आगे की जांच शुरू कर दी है।