माैके पर ही मौत हो गई……

0
403

नारनौंद – बारातियों से भरी इको गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में गाड़ी सवार दूल्हे के 2 मामा, एक ममेरा भाई व बहनोई समेत 6 लोगों की माैके पर ही मौत हो गई। 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 6:45 बजे हुआ। दरअसल, रविवार रात हिसार के गांव चूली खुर्द से नारनौंद के मिलकपुर में बारात आई थी। 11 बाराती रात में थककर सो गए। इस दौरान बारात की सभी गाड़ियां वापस चली गईं। सोए हुए बाराती सोमवार सुबह 6 बजे उठे। वे मिलकपुर के दिनेश उर्फ सन्नी की इको गाड़ी किराए पर करके चूली खुर्द के लिए निकल पड़े। गाड़ी 5-6 किमी ही चली थी कि नारनौंद-उचाना मार्ग पर राखी शाहपुर के पास सड़क किनारे खड़ा ट्रक धुंध की वजह से दिखाई नहीं दिया और गाड़ी उसके पीछे जा घुसी। चालक दिनेश (34), राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव सिलवाड़ा कलां निवासी ओमप्रकाश (49), सोहनलाल (65), सचिन (19), कुलदीप (28) व तलवाड़ा निवासी भूपेंद्र (33) की मौके पर मौत हो गई। सिलवाड़ा निवासी रोहताश, श्रवण, कुलदीप, अभिषेक, विक्रम व सिरसा जिले के गिनधड़ निवासी जतिन गंभीर घायल हो गए। ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं। राजस्थान के हनुमानगढ़ से दूल्हे के मामा भात भरने आए थे। इसके बाद बारात में पहुंचे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और गाड़ी में फंसे मृतकों व घायलों को नारनौंद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां से हिसार रेफर कर दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए गए। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है।