दोपहर आग लग गई……

0
424

मुंबई  भायखला पूर्व के मझगांव स्थित जीएसटी भवन के 8वें फ्लोर पर सोमवार दोपहर आग लग गई। मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां पहुंचीं, जिनमें 5 फायर इंजन और 15 वाॅटर टैंकर शामिल थे। इमारत में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। दमकल विभाग के मुताबिक, यह लेवल-4 (भीषण) की आग थी। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। भायखला फायर ब्रिगेड के मुताबिक, उन्हें दोपहर 12.48 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर 15 वाॅटर टैंकर और 5 फायर इंजन को रवाना किया गया। डिप्टी सीएम अजित पवार इमारत में राकांपा की बैठक में मौजूद थे। दरअसल, जिस मंजिल पर आग लगी है, वहां जीएसटी दफ्तर का सर्वर रूम था। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा- मैं यशवंतराव चव्हाण हॉल में मीटिंग में बैठा था, तभी मुझे यह जानकारी मिली। इस इमारत में करीब साढ़े 3 हजार लोग काम कर रहे थे। लगभग सभी को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। करीब डेढ़ घंटे से यह आग लगी है। इसमें रिपेयर का काम चल रहा था। आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है।  ‘हमारा डेटा दूसरे कंप्यूटर में भी सुरक्षित, चिंता की जरूरत नहीं’ उन्होंने कहा- मैंने बीएमसी कमिश्नर को फोन कर ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजने के लिए कहा है। मैंने सीपी बर्वे (कमिश्नर) से बात की और लोगों की एंट्री बंद करवाई। आग पर नियंत्रण पाया जा रहा है। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। आग से कितना नुकसान हुआ, यह जांच का विषय है। हमारे पास सब-कंप्यूटर में दूसरी जगह डाटा है, इसलिए ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है।