हादसे में मौत हो गई……

0
348

पानीपत – हरियाणा के दो लोगों की रविवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। इनमें एक बस का ड्राइवर था तो दूसरा कंडक्टर बताया जा रहा है। हादसा उस वक्त हुआ, जब हरियाणा रोडवेज की पानीपत डिपो की बस दिल्ली से कटड़ा के लिए जा रही थी। पंजाब के होशियारपुर में यह बस अचानक बेकाबू हो पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस के ड्राइवर-कंडक्टर दोनों की मौत हो गई, वहीं बस में सवार 9 और लोगों को चोट आई हैं। हादसे में मारे गए बस ड्राइवर की पहचान सलीमदीन और कंडक्टर की पहचान कृष्ण कुमार के तौर पर हुई है। होशियारपुर जिले की पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह पुलिस को जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा भंगाला के जंडवाल मोड़ पर एक बस के पेड़ से टकराने की सूचना मिली थी। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो चुकी थी, जब 9 अन्य लोग चोटिल भी हुए थे। इन सभी को मुकेरियां के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से एक व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे अमृतसर के गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। बस में सवार यात्रियों के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान सभी सो रहे थे। उन्हें पता नहीं चला कि हादसा कैसे हुआ। वहीं, जांच अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि यह बस दिल्ली से कटड़ा जा रही थी। हादसा इतना भयानक था कि बस का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह हादसाग्रस्त हो गया। जख्मियों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है और हादसे को लेकर जांच की जा रही है।