दीवार से टकराई……

0
543

सूरत – महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा से लगे नवापुर के पास आधी रात के बाद दो बजे धूलिया से सूरत आ रही लक्जरी बस दीवार से टकराई। इस दौरान क्लीनर बस से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बस में सवार 16 बराती घायल हो गए। रात दो बजकर 10 मिनट पर धूलिया से सूरत आने वाली लक्जरी बस जीजे-14-एक्स-2250 गुजरात की सीमा से लगे महाराष्ट्र के नवापुर के पीपलनेर के पास चरणमाण घाट पर रोड की प्रोटेक्शन वॉल से टकरा गई। इस दौरान क्लीनर बस से कूद गया, जिससे वह सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गई। बस में सवार सभी यात्रियों को चोटें आईं। जब अन्य वाहन चालक लोगों को बस से उतार रहे थे, तब बस ड्राइवर वहां से भाग गया। इस दुर्घटना में घायल 16 लोग सूरत के हैं। सूरत के उनपाटिया इलाके में रहने वाले शा परिवार के 4 बच्चों समेत 16 सदस्य धूलिया से भतीजे की शादी में गए थे। शादी के बाद सभी सूरत आ रहे थे। इस दौरान यह दुर्घटना हुई। बस का ड्राइवर नशे में था, वह हिंदी फिल्मों के गाने सुनते हुए तेजी से बस चला रहा था। यात्रियों ने उसे बस धीरे चलाने के लिए कहा भी, किंतु वह नहीं माना। इसलिए पीपलनेर के चरणमाण घाट पर बस दीवार से टकरा गई। बस में सवार घायल 29 वर्षीय कुर्बान गुलाब शा ने बताया कि बस में सभी लोग सो रहे थे। तभी एक झटका लगा। पता चला कि बस दीवार से टकरा गई है। इस आपाधापी में गहनों से भरा बेग गुम हो गया। जिसमें एक लाख रुपए के गहने थे।