पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई…….

0
485

अहमदाबाद – सोला में रहने वाले वकील ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। जिसमें पत्नी द्वारा उन्हें और उनकी मां को जान से मार डालने की धमकी दी गई। पत्नी ने कहा है कि यह काम वह अपने प्रेमी के साथ करेगी। वकील देवाशीष त्रिवेदी ने अपनी एफआईआर में यह लिखवाया है कि उनकी पत्नी माधवी ने अपनी गणेश मेरिडियन स्थित ऑफिस में ही मुझे एक केबिन दिया है। इसी ऑफिस में वह अपने सीनियर चार्टर्ड एकाउंटेंट नागराज गिरिधर के साथ पार्टनरशिप में चार्टर्ड एकांउटेंट का काम करती है। इस ऑफिस में नागराज गिरिधर बार-बार आता था, जिससे यह अफवाह फैल गई कि दोनों के बीच अवैध संबंध हैं। इससे मैंने अपनी ऑफिस में सीसीटीवी लगा दिया। गुरुवार की देवाशीष रात के 3 बजे घर पहुंचा। तब उनकी पत्नी माधवी ने उससे पूछा कि तुमने ऑफिस में मेरे से पूछे बिना सीसीटीवी क्यों लगाया? इस बात पर दोनों में विवाद हुआ। विवाद सुलझाने के लिए देवाशीष की मां आ गई, जिसे माधवी ने धक्का दे दिया। फिर देवाशीष का गला भी पकड़ लिया। तब माधवी ने देवाशीष से कहा कि मैं और मेरे पार्टनर नागराज ने तुम्हें और तुम्हारी मां को मार डालना तय किया है। इस संबंध में जब गिरिराज से पूछा गया, तो उसने साफ इंकार कर दिया।