सोमवार सुबह विस्फोट……..

0
493

पटना – पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के दलदली रोड पर स्थित एक मकान में सोमवार सुबह विस्फोट हो गया। हादसे में 7 लोग घायल हो गए हैं। घर में रखे बम में विस्फोट होने से हादसा हुआ है। धमाका इतना तेज था कि घर क्षतिग्रस्त हो गया और उससे सटे दूसरे घर की दीवारें दरक गईं। घर की खिड़की के पल्ले बगल के नाले में जा गिरे। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुटे और घायलों को घर से निकाला। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। घायलों में एक वृद्ध महिला है। उसकी स्थिति नाजुक है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। गांधी मैदान थाना के एसआई श्याम नारायण ने कहा कि घर के जिस कमरे में बम फटा है, उसमें किरायेदार रह रहे थे। मकान मालकिन ने कहा कि 3 माह पहले ही इन लोगों ने घर किराए पर लिया था।